खबर दृष्टिकोण अनिल यादव
पडरौना / कुशीनगर । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर तमाम पार्टियां लगातार जनसभा तो कहीं रैलियां कर रही है। कुशीनगर से गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अजय प्रताप उर्फ पिंटू सिंह सैंथवार के समर्थन में समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव द्वारा बुधवार को रोड शो किया गया। पडरौना में डिंपल यादव का रोड शो काफी चर्चित रहा। बताया जा रहा कि चुनाव के अंतिम चरण में हुए इस रोड शो का असर विधानसभा पडरौना पर पड़ेगी और कुशीनगर लोकसभा प्रत्याशी को और अधिक वोट मिलने की उम्मीद है रोड शो के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर अभिवादन और स्वागत किया। अब देखना यह है कि पडरौना में अभूतपूर्व डिंपल यादव का यह रोड शो कितना कारगर साबित होती है।