वि० पी० चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जाल
नियामतपुर जालौन:- विकासखंड महेवा के अंतर्गत ग्राम नियामतपुर के खंड स्तरीय सांसद खेलकूद स्पर्धा बालक बालिकाओं की संपन्न हुई जिला पंचायत सदस्य चुर्खी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल ठेकेदार ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह शिवहरे उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ने समापन किया तथा विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया विजयी प्रतिभागियों में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सत्यम प्रथम व दीपू यादव द्वितीय रहे 200 मीटर में दीपू प्रथम व सत्यम द्वितीय स्थान पर रहे 400 मीटर दौड़ में रविंद्र पाल प्रथम तथा दीपू द्वितीय रहे 800 मीटर दौड़ में प्रदीप पाल प्रथम तथा जितेंद्र यादव द्वितीय रहे तथा 3000 मीटर दौड़ में सर केस कुमार प्रथम तथा हरिओम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में साक्षी चौहान प्रथम तथा सुभी यादव द्वितीय स्थान पर रही तथा 200 मीटर दौड़ में सुभी यादव प्रथम आशा देवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 400 मीटर दौड़ में पूजा देवी प्रथम शिवांगी दूसरे स्थान पर रही 800 मीटर में शिवांगी प्रथम तथा पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 3000 मीटर की दौड़ में बंदना देवी प्रथम तथा रिया देवी द्वितीय स्थान पर रही बालिका वर्ग कबड्डी में बाबई टीम प्रथम तथा नियामतपुर टीम द्वितीय स्थान पर रही वहीं बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में बाबई प्रथम तथा नियामतपुर टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर राजेश सिंह प्रधानाचार्य चौधरी गजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज सिम्हारा कासिमपुर ने की इस मौके पर रामाश्रय शुक्ला प्रकाश सिंह कुशवाहा वी ओ महेवा महेंद्र सिंह बुंदेला ज्ञान सिंह यादव नारायणदास पाल बलवीर सिंह महेश चंद धीरेंद्र सिंह अमित यादव बलराम सेंगर आदि उपस्थित रहे अंत में ग्राम प्रधान नंदू यादव ने समस्त खिलाड़ियों तथा आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह चंदेल ने किया