Breaking News

सिरफिरा प्रेमी पेट्रोल छिड़क पहुंचा युवती के घर

 

 

 

खुद को आग लगा उसे लगाया गले

 

 

दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

 

 

युवक-युवती दोनों मूक बधिर

 

 

प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई

 

 

कानपुर, । कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन इस घटना में प्यार करने वाले ही मूक-बधिर (गूंगा-बहरा) हैं। दोनों ने कभी एक दूसरे से न कुछ कहा और न ही कुछ सुना लेकिन प्यार की गहराई में इस कदर डूबे कि साथ जीने-मरने पर आमादा हो गए। एक इन्कार पर जयपुर से कानपुर आए प्रेमी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और सामने मौजूद प्रेमिका को पकड़कर गले लगा लिया। किसी तरह आग बुझाकर दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी मजदूर के परिवार में बेटा और 22 वर्षीय मूक-बधिर बेटी है। पांच माह पहले उसकी पत्नी का निधन होने पर बेटी ने बीए की पढ़ाई छोड़ दी और बेटा अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर मैनपुरी में रहकर नौकरी करने लगा। कुछ माह पहले क्षेत्र के मूक बधिर युवक ने बेटी की जयपुर में रहने वाले मूक-बधिर विजय कुमार से वीडियो काल के जरिए संपर्क कराया था। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर संदेश के जरिए और वीडियो कॉलिंग से इशारों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।दोनों के बीच बिना कुछ कहे और सुने प्यार का सिलसिला आगे बढ़ा और बात एक दूसरे के साथ जीने मरने तक पहुंच गई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया, इसपर युवती ने पिता को पूरी बात बताई। पिता ने युवक के बारे में पता किया तो सामने आया कि विजय पहले से शादीशुदा है और एक बेटा भी है। मजबूर पिता ने मूक बधिर बेटी को काफी समझाया और अच्छे लड़के से शादी कराने का भरोसा दिया। पिता की बातें सुनने के बाद युवती भी मान गई और उसने शादी से इन्कार करके विजय से दूरियां बना लीं।बुधवार सुबह युवती घर के अंदर रसोई में खाना बना रही थी और उसके पिता स्नान कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बीच विजय दो लीटर की बोतल में पेट्रोल लेकर उसके घर के बाहर आ गया। युवती के पिता के अनुसार विजय अपने ऊपर डालकर अंदर आ गया और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद विजय ने किचन में जाकर माचिस उठाकर खुद को आग लगा ली और बेटी को खींचकर गले लगा लिया। दोनों को आग में जलता देखकर उन्होंने शोर मचाते हुए उनपर कंबल डाला।इस बीच युवक ने बाल्टी में रखा पानी अपने ऊपर डाल लिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक व युवती को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। नौबस्ता कार्यवाहक थाना प्रभारी वरुण प्रताप सिंह ने बताया कि युवक-युवती दोनों मूक बधिर हैं। हालत में सुधार होने पर मूक बधिर विद्यालय के शिक्षक से संपर्क करके उनकी बातें समझने की कोशिश करेंगे कि दोनों ने ये कदम क्यों उठाया है। युवक के स्वजन को भी घटना की जानकारी दी गई है। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!