Breaking News

बस पेड़ से टकराई, चालक समेत 17 यात्री घायल

 

 

 

पुलिस ने घायलों को सीएचसी मवाना भिजवाया

 

 

मेरठ,। मेरठ-बिजनौर मार्ग स्थित गणेशपुर गांव के पास शुक्रवार मध्यरात कोटद्वार डिपो की बस अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 17 यात्री घायल हो गए। सीएचसी मवाना में घायलों को भर्ती कराया जहां से पांच की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए मेरठ रेफर कर दिया।बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग बारह बजे कोटद्वार डिपो की बस नोएडा से चलकर वापस को कोटद्वार जा रही थी। बस जैसे ही मवाना से आगे गणेशपुर गांव के समीप पहुंची तो चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। देखने से प्रतीत होता है कि चालक को नींद की झपकी लगी होगी और बस पेड़ से जा टकराई। बस में लगभग 25 सवारी बैठी थीं। बताया जा रहा है कि उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। अचानक लगे झटके से सभी सवारियां चोटिल हो गईं और बस में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मवाना भिजवाया। जिसमें 17 लोगों को चोटें आयीं, जिसमें चालक समेत पांच लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह यादव का कहना है विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया है।उíमला, भीम सिंह पौड़ी, यशपाल पौड़ी, साकिब, मकान सिंह, अनुभव, अभिनव, उषा, कांता प्रसाद, विकास पटवाल निवासी पौड़ी, बिजनौर निवासी नूतन प्रताप सिंह नूरपुर, हसमुद्दीन नहटौर, भूपेंद्र कुतुबपुर, विकल सिंह मंडावली, गाजियाबाद निवासी विनोद राणा, मंजू राणा व मुजफ्फरनगर के रामराज निवासी दिलशाद घायल हैं।सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, साथी घायल: थाना क्षेत्र के अंतर्गत महलका-बातनौर मार्ग पर शनिवार दोपहर को बैल-बुग्गी की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा साथी घायल हो गया। उधर, स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।महलका निवासी 40 वर्षीय केसर पुत्र अय्यूब शनिवार दोपहर साथी महताब के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से फलावदा आए थे। करीब दो बजे वापस लौटते हुए जैसे ही वह महलका-बातनौर संपर्क मार्ग स्थित चरला मोड़ पर पहुंचे तो बैल-बुग्गी की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर दोनों पास ही चिकित्सक के पास ले गए जहां केसर को मृत घोषित कर दिया। जबकि महताब की हालत गंभीर होने के कारण मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!