Breaking News

परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग को आए पति-पत्नी भिड़े

आगरा, । पुलिस लाइन में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग को आए दंपती और उनके स्वजन में विवाद हो गया। उनके बीच मारपीट से वहां आए लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी को शांति भंग में पाबंद किया है।सदर की रहने वाली विवाहिता का अपने पति से विवाद चल रहा है। दंपती की शादी तीन साल पहले हुई है। विवाहिता की ससुराल खेरागढ़ में हैं। पत्नी ने महिला थाने में पति औेर ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। मामला काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया था। रविवार को पत्नी अपने माता-पिता और भाई के साथ आई थी। पति अपने पिता व अन्य के साथ आया था। काउसंलर ने दंपती को समझाने का प्रयास किया। दोनों के बीच सुलह नहीं होने पर उन्हें अगली तारीख पर काउंसलिंग के लिए बुलाया था।दोपहर करीब डेढ़ बजे परिवार परामर्श केंद्र कक्ष से बाहर निकलने के बाद पुलिस लाइन परिसर में पति-पत्नी में विवाद होने लगा। दोनों पक्ष के एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। विवाद के बाद उनमें मारपीट होने लगी। जिससे वहां काउंसलिंग को आए अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी उसके माता-पिता व भाई जबकि दूसरे पक्ष से पति व उसके पिता को हिरासत में ले लियास। इंस्पेक्टर शाहगंज योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के छह लोगों को शांति भंग में पाबंद किया है।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!