मोहनलालगंज लखनऊ
दहेज की मांग ना पूरी होने के कारण पत्नी को तलाक देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार पीड़िता के लिखित शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त रईस मोहम्मद पुत्र मजीद मोहम्मद निवासी ग्राम सुहावा मजरा जयति खेड़ा थाना मोहनलालगंज तथा जेठ जेठानी सास-ससुर के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर एवं तीन तलाक के संबंध में प्रताड़ित करने पर पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराया था जिस के संबंध में पुलिस ने प्रार्थना पत्र को दर्ज करते हुए अभियुक्त रईस मोहम्मद को मुखबिर की सूचना पर फुलवरिया मोड़ के पास से दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अनिल कुमार कांस्टेबल विपिन कुमार मौर्य कांस्टेबल कल्पराज मौजूद थे अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
