Breaking News

भदोही में कूलर से करेंट की चपेट में आने से दो बच्‍चों की मौत

भदोही, । जिले में बिजली की करेंट के चपेट में आने से दो मासूमों की मौत होने की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस के अनुसार सेमराध गांव में यह घटना सामने आई है जहां हादसे के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के अनुसार कूलर के पास तार कटा हुआ था जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्‍चों की मौत हो गई।ऊंज क्षेत्र के सेमराध गांव में सोमवार को विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई। बच्चों की मौत की जानकारी हाेते ही रिश्तेदार ग्रामीण काफी संख्या में जमवाड़ा लगा रहा। हादसा देखकर सभी का दिल दहल गया। सेमराध गांव एवं प्राथमिक विद्यालय मरसडा शिक्षक प्रवीण दुबे के पुत्र कृष्णा दुबे (1) एवं डीघतलवा में शिक्षक राहुल दुबे के पुत्र कान्हा दुबे (1) कूलर में करंट प्रवाहित होने की वजह से चपेट में आ गए। करेंट के कारण बच्चों की मौत होने की जानकारी से परिवार में मातम पसर गया। गिरजा प्रसाद पीजी कॉलेज सेमराघ के प्रबंधक जय शंकर दुबे के दोनों नाती थे। दोनों को सुबह बाइक पर बैठाकर सुबह टहलाने के लिए महाविद्यालय भी गए थे। पिता विद्यालय चले गए तो इसी बीच खेलते खेलते कूलर के पास पहुंच गए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!