Breaking News

एनसीबी और लखनऊ एसटीएफ ने झारखंड के तस्कर को किया गिरफ्तार

 

बरेली, बरेली कैंट में एनसीबी और लखनऊ एसटीएफ की टीम ने रविवार को एक अफीम तस्कर की तलाश में छापा मारा। छापेमारी में टीम ने झारखंड के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर के पास से तीन किलो अफीम मिली है जो यहां कैंट क्षेत्र में सप्लाई करने आया था। गिरफ्तार तस्कर डेविड मुंडा झारखंड के खूंटी जनपद के माहिल तहसील स्थित पेरका गांव का रहने वाला है। एनसीबी और लखनऊ एसटीएफ की टीम अब स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उस तस्कर की तलाश में जुट गई है जिसे डेविड सप्लाई देने आया था। सूत्रों के अनुसार डेविड जिस तस्कर को अफीम की सप्लाई देने आया था उसके घर पर आज शादी समारोह है। इसके चलते टीम अब शहर और आसपास के सभी शादी समारोह स्थलों की जानकारी जुटा रही है।एनसीबी और लखनऊ एसटीएफ की कार्रवाई से यह साबित होता है कि बरेली के कैंट क्षेत्र में भी अब तस्करी का धंधा फैल रहा है। अभी तक बरेली के देहात क्षेत्र में नशे के सामन की तस्करी का धंधा होने के मामले ही आ रहे थे। जिन पर पुलिस बड़े़े पैमाने पर कार्रवाई कर भी रही है। सूत्रों के अनुसार एनसीबी और लखनऊ एसटीएफ की टीम को पक्की सूचना मिली थी बरेली के कैंट क्षेत्र में रविवार को अफीम की बड़ी खेप की सप्लाई होनी है। इस पर टीम ने जाल बिछाकर झारखंड के तस्कर डेविड को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में जानकारी मिली है कि वह यहां जिसकाेे अफीम की खेप सप्लाई करने आया था उसके घर पर शादी समारोह है। इसके चलते एनसीबी और लखनऊ एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बरेली शहर और आसपास के बैंक्वेट हाल, मंडप और शादी समारोह स्थल की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!