Breaking News

खरीफ कृषि निवेश मेला का‌ हुआ शुभारम्भ  _उपस्थित किसानों को मोटा अनाज किट का किया गया वितरण

 

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता, अतुल कुमार श्रीवास्तव

 

बाराबंकी। ख़ाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने विधानसभा दरियाबाद अंतर्गत विकास खण्ड दरियाबाद में वि. ख. स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। खरीफ कृषि निवेश मेले में उपस्थित किसान भाइयों को मोटा अनाज का किट वितरण किया। खरीफ महाभियान कार्यक्रम में किसानों को मोटे अनाज की खेती पर बल दिया जा रहा है। धान की फसल में अधिक पानी की आवश्यकता होती है, वाटर लेवल भी बहुत नीचे भाग रहा है। इसलिए कम खाद पानी वाला मोटा अनाज की खेती करें। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. उक्त बातें शनिवार को किसान मेले परिसर में आयोजित खरीफ महाभियान 2024 अंतर्गत आयोजित मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कही।

उन्होंने कहा कि मोटा अनाज में मरुआ, मक्का, बाजरा आदि की खेती करने पर जोर दिया। मेले में मोटे अनाज व बीज में मिलने वाले अनुदान के बारे में भी किसानों को बताया गया। बीएओ ने खरीफ मौसम में चलने वाली सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडेय जी, दिलीप मिश्रा जी, परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा जी, पवन सिंह रिंकू जी ,मुलायम सिंह यादव जी, महेश गुप्ता जी, उमेश जैन जी, संदीप त्रिपाठी, पवन वर्मा जी, अनुज बाबा जी, अभय शुक्ला, लवलेश पंडित, देशराज सिंह, राम तीरथ रावत, अनुज वर्मा, मुरली रावत, राहुल वर्मा, रजत तिवारी, रवींद्र रावत सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहें।

About Author@kd

Check Also

कांग्रेस पार्टी का संविधान बचाओ सम्मेलन 12 मई को- डॉ, पी एल पुनिया 

  (खबर दृष्टिकोण)बाराबंकी- भाजपा सरकार में भारतीय संविधान खतरे में है। संविधान को बचाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!