Breaking News

बुलंदशहर में चोरी की बाइक समेत एक हिरासत में

 

बुलंदशहर, । रामघाट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक बेचने जा रहे एक बाइक चोर को हिरासत में ले लिया। जबकि दूसरा बाइक चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।रविवार की प्रातः थाना प्रभारी मुकेश कुमार व उपनिरीक्षक रिंकू कुमार मय पुलिस बल के वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर वाहन चोर अलग-अलग बाइक पर सवार होकर बाइकों को बेचने के उद्देश्य से ग्राम गोकुलपुर सांकरा की तरफ जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ घडे वाले बाबा आश्रम के पास तिराहे के समीप घेराबंदी कर ली। तभी सामने से आ रहे दो बाइक सवार में से एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि दूसरा आरोपित बाइक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। हिरासत में लिए आरोपित बबलू पुत्र ऊदल सिंह निवासी ग्राम रतुआ नगला थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर की तलाशी में पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की।हिरासत में लिए आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद की गई बाइक उसने व उसके फरार हुए साथी यशपाल उर्फ किशनपाल पुत्र सोरन सिंह ने मिलकर जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र से चोरी की थी। जबकि फरार आरोपित द्वारा छोड़ी गई बाइक भी उनके द्वारा गाजियाबाद जनपद के किसी अन्य स्थान से ही चोरी की गई थी। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!