Breaking News

स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सरकार वचनबद्ध–विधायक डॉ अवधेश सिंह

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने राज्य स्तर पर प्रथम पीएचसी का स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण स्तर पर भी उच्च स्वास्थ्य इकाईयों की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकती हैं। यह बातें रविवार को बड़ागांव पीएचसी पर आयोजित हुये कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहीं।डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से सभी चिकित्सालयों का कायाकल्प हो गया है। सभी चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो गयी हैं। ग्रामीणों को उनके घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी लगी हैं। यह सब कुछ संभव हो पाया है चिकित्सकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से। उन्होने कहा कि बड़ागांव चिकित्सालय ने पिंडरा विधानसभा का सम्मान बढ़ाया है। बड़ागांव पीएचसी ने इस बार प्रदेश स्थान पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने आशा की है कि आने वाले समय यह पीएचसी बेहतर व आधुनिक चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवाएँ देने में इतना परिपक्व बने कि इसको राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल सके इस दौरान मंच पर मंडलीय अपर निदेशक (एडी स्वास्थ्य) डॉ शशिकांत उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह, एसीएमओ डॉ एके मौर्य, एसीएमओ डॉ वीएस राय, एसीएमओ डॉ पीपी गुप्ता, एसीएमओ डॉ एके गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह, पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ शेर मोहम्मद, डीएचईआईओ हरिवंश यादव एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर एडी डॉ शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 2016 में कायाकल्प कि अवधारणा शुरू हुई। इसके अंतर्गत चिकित्सालयों में उपलब्ध संशाधनों के माध्यम से ही चिकित्सालयों को सुदृढ़ करना था, जिसमें स्वच्छता, चिकित्सकों एवं कर्मियों के कार्य करने का माहौल एवं मरीजों को बेहतर वातावरण मिले। इसके क्रम में बड़ागांव पीएचसी ने लगातार चिकित्सीय, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाए रखा, जिसका नतीजा यह है कि उसे सर्वश्रेष्ठ पीएचसी का पुरस्कार हासिल हुआ है। सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने कहा कि मा0 विधायक डॉ अवधेश सिंह के मार्गनिर्देशन व पीएचसी के चिकित्सकों व कर्मियों की मेहनत से इसको प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि यह एक ऐसा पीएचसी है जिसके प्रांगण में 20 बेड का आईसीयू चिकित्सालय एयरपोर्ट अथॉरिटी के माध्यम से तैयार हो गया है। उसके कुछ दिनों में ही उपकरणों आदि की व्यवस्था कर दी जाएगीसम्मान समारोह में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सभी चिकित्सकों का स्वागत स्वयं पुष्प माला पहना कर किया। इस दौरान उन्होने डॉ शेर मोहम्मद, पीएचसी के चिकित्सकों सहित आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों की बेहद प्रशंसा की। समारोह में विधायक डॉ अवधेश सिंह, एडी डॉ शशिकांत उपाध्याय व सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने डॉ शेर मोहम्मद, डॉ आरपी सोलंकी, डॉ आलोक सिंह, डॉ कालिका प्रसाद, डॉ शिव पूजन मौर्य, डॉ पूनम सिंह, डॉ अर्चना सिंह, एचईओ सुजीत कुमार सहित आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिलाकर कुल 108 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!