अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा जालौन- कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना में बबीना बस स्टैंड में चोर दुकानों का शटर काटकर एवं दुकानों की छत काटकर लाखों का सामान एवं नगदी लूटकर ले गए
बबीना बस स्टैंड वीर सिंह इंटर कॉलेज के पास आनंद साहू की जन सेवा केंद्र एवं मोबाइल की दुकान से 4 मोबाइल दो हेडफोन 10 ईयर फोन 18 चिप एवं ₹2000 गोलक काट कर ले गए
वही चोरों ने वैष्णवी फास्ट फूड की दुकान से ताला काटकर लगभग 20000 का सामान लूट कर ले गए
राजकुमार भुर्जी हरिओम स्वीट हाउस की दुकान की छत काटकर ₹20000 नगद गोलक से एवं 20 पैकेट गुटका चोर जो ढाबे की छत होती है उस छत को ही काट कर चोर पहले ढावे के अंदर घुसे और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कदौरा रविंद्र नाथ यादव द्वारा सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त मेंजिनपिंग होंगे