Breaking News

जानलेवा हमले का आरोपित पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बस्ती जिले में कलवारी पुलिस व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 20 नवंबर को मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमले का आरोपित गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी की ओर से 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि एक आरक्षी भी मामूली रूप से घायल हो गया। दोनो को सीएचसी कलवारी पहुंचाया गया। बाद में आरोपित को वहां से जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच घायल से पूछताछ की।थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गजेंद्र प्रताप सिंह की टीम को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के सेमरा चीगन गांव में मुंडन संस्कार के दौरान डीजे बजाने को लेकर गांव के एक व्यक्ति पर लोहे की पाइप से जानलेवा हमला करने का आरोपित मस्तराम निवासी सेमरा चीगन गोविंदापुर- कुसौरा मार्ग पर रानीपुर पुलिया के पास मौजूद है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!