Breaking News

कुशीनगर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन आता था चोर, जीआरपी ने दबोचा

गोरखपुर, । कुशीनगर जिले का रहने वाला शातिर चोर रेलवे स्टेशन पर चोरी करने बुलेट से आता था। सर्विलांस की मदद से जीआरपी थाना प्रभारी ने 18 नवंबर की सुबह उसे सर्कुलेटिंग एरिया में दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन 1.40 लाख रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि चोरी के गहने व सामान बेचकर बदमाश ने बुलेट खरीदा था। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र स्थित मनीराय गांव निवासी विकास सिंह सात नवंबर को पत्नी व बच्चों के साथ छपरा-गोमती एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे।गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी पत्नी प्रीति का पर्स चोरी हो गया जिसमें गहने व दो मोबाइल फोन थे। चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई तो पता चला कि कुशीनगर, तरयासुजान के टडवा गांव के रहने वाले बदमाश सुशील ठकुराई ने वारदात को अंजाम दिया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!