Breaking News

पुल पर स्कूटर व मोबाइल छोड़कर नदी में कूदे वीडीओ

गोरखपुर, । कामकाज को लेकर परेशान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) बाघागाड़ा पुल से राप्ती में कूद गए। घटना से पहले स्वजन के मोबाइल पर मैसेज भेजा था। सूचना पर पहुंची रामगढ़ताल पुलिस को उनका स्कूटर, मोबाइल व कपड़ा पुल पर मिला। एसडीआरएफ की मदद से देर रात तक पुलिस ने वीडीओ की तलाश की लेकिन पता नहीं चला।राजघाट में रावत पाठशाला के पास रहने वाले राहुल चौधरी खजनी ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी हैं। उनके पास डुमरैला व डोडा गांव की जिम्मेदारी है। कामकाज को लेकर वह पिछले कई माह से परेशान थे। खंड विकास अधिकारी खजनी को इस बारे में बताया भी था। सुबह 11 बजे मां व बहन के मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें उन्होंने लिखा था कि बाघागाड़ा पुल से राप्ती में कूदकर जान देने जा रहा हूं। अब कभी मुलाकात नहीं होगी। मैसेज पढ़ने के बाद स्वजन ने इसकी जानकारी डायल 112 पर दी। रामगढ़ताल पुलिस पहुंची तो पुल पर राहुल का स्कूटर, मोबाइल व कपड़ा मिला। राहुल को अपने पिता विजय चौधरी की जगह नौकरी मिली है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!