Breaking News

जमीन के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

कानपुर, । कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में जमीन के विवाद में गुरुवार भोर पहर युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। युवक पतरसा का रहने वाला था। रंजीतपुर में वह अपने ममेरे भाई के यहां रह रहा था। हत्या का आरोप गांव के ही एक शख्स पर लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।पतरसा निवासी बाबूराम संखवार का 35 वर्षीय सर्वेश संखवार रंजीतपुर में अपने ममेरे भाई रामगिरी के साथ रहता था। रामगिरी साधू है और वह गांव में ही कुटिया बनाकर रहता था। जिस जमीन पर वह कुटिया बनाकर रहता था उस पर गांव के ही मुंशीलाल से विवाद था। गुरुवार भोर पहर उसका शव कुटिया के बाहर मिला। सिर के पीछे और गले में कुल्हाड़ी से वार किए गए थे। सूचना पर पुलिस पहुंची। इंस्पेक्टर व एएसपी आदित्य शुक्ला भी पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया की रामगिरी व मुंशीलाल के बीच 2007 से मुकदमा चल रहा है। मुंशीलाल व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुंशीलाल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!