प्रयागराज, । जौनपुर में प्रेमी आदर्श जायसवाल की आत्महत्या से आहत होकर गले व हाथ की नस काटने वाली छात्रा की हालत में सुधार हुआ है, हालांकि अभी वह कुछ बोल नहीं पा रही है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती छात्रा को देखने लिए उनके परिवार के सदस्य भी बुधवार को ही आ गए थे। उन्होंने घटना पर हैरानी जताई। परिवार के लोग छात्रा के जान देने की कोशिश को लेकर काफी परेशान दिखे। हालांकि उन्होंने पुलिस से किसी तरह की शिकायत भी नहीं की। इंस्पेक्टर कर्नलगंज सुरेश सिंह का कहना है कि छात्रा अभी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। हालत में पूरी तरह से सुधार होने के बाद घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ओम गायत्री नगर निवासी डाक्टर सुदर्शन की पत्नी की देखरेख के लिए 18 वर्षीय छात्रा उनके घर पर रहती है। वह मूलरूप से जौनपुर के मछली शहर की रहने वाली है। मंगलवार को उसके प्रेमी आदर्श ने जौनपुर में फंदे से लटककर जान दे दी थी। इसकी जानकारी होने के बाद छात्रा ने खुद को कमरे में बंद करके अपने गले व हाथ की नस ब्लेड से काट लिया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …