Breaking News

चंदौली में पुलिसकर्मी ने चाय विक्रेता को पीटा,निलंबित

चंदौली। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिसकर्मियों की व्यवहार में सुधार नहीं हो रहा है। पुलिसकर्मी ने चाय विक्रेता बगड़ू (28) की पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। मामला शहाबगंज थाना के समीप का है। पिटाई की घटना तीन-चार दिन पूर्व की बताई गई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सीओ चकिया से जांच कराई तो पिटाई का मामला सही पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित कांस्टेबल राम अवतार यादव को निलंबित कर दिया।शिवपुर गांव निवासी चाय विक्रेता की थाना के पास ही दुकान है। दुकानदार ने बताया कि थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे चाय आर्डर किया। उसकी गुस्ताखी यह कि चाय पहुंचाने में उसे विलंब हो गया। दुकानदार जब तक चाय ले जाता, उन पुलिसकर्मियों की तलब शांत हो गई थी। आरोप कि इससे नाराज पुलिसकर्मी ने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। किसी ने इसकी वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया वायरल कर दिया। इसे जिस किसी ने देखा दांतों तले उंगली दबा ली। घटना के बाद खाकी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जनता पुलिस की छवि पर सवाल उठाने लगी तो महकमे के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। मजे की बात यह कि थानाध्यक्ष को इस मामले की जानकारी तक नहीं हुई। पूछने पर उन्होंने वायरल वीडियो के बाबत इंकार कर दिया। निलंबन की कार्रवाई से विभाग में खलबली मची है।शहाबगंज में दुकानदार की पिटाई के मामले के आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। किसी सूरत में पुलिस की छवि खराब नहीं होने दी जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!