खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोसाईगंज लखनऊ सरकार द्वारा गरीबों को दिये जा रहे फ्री राशन वितरण मे खुले आम कोटेदारों द्वारा घट तौली की जा रही है,जिम्मेदार अधिकारी मौन है, राशन कार्ड धारक कार्ड कटने के भय से इसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार इस धांधली को गंभीरता से न लेकर परोक्ष रूप से उनकी मदत कर रहे हैंl नमूने के तौर पर तहसील मोहनलाल गंज के ग्राम पंचायत शेरपुर लवल के कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे खुले आम की जा रही घट तौली का बी डी ओ वायरल हो रहा है, जिसकी शिकायत ग्राम वासी ने मोहनलाल गंज के पूर्ति निरीक्षक से की तो उन्होंने चुनाव कार्य मे व्यस्त बताते हुए तत्काल कार्यवाही से इंकार कर दिया, उक्त घटतौली का बी डी ओ वायरल होने के बाद भी कोटेदार द्वारा बेधड़क लगातार राशन वितरण मे घट तौली की जा रही हैl जिससे साफ जाहिर है कि जिम्मेदार अधिकारियों का उनको संरक्षण प्राप्त है उक्त घटतौली की शिकायत इसके पूर्व जन प्रति निधि ने पूर्ति निरीक्षक से की थी, जिसको उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया l इसके अलावा पी जी आई कोतवाली के अंतर गत कल्ली पश्चिम के कोटेदार द्वारा 3 किलो प्रति कार्ड पर की जा रही घटतौली का भी मामला कल्ली पश्चिम निवासी ने उठाया हैl इस प्रकार यदि प्रदेश के कोटेदारों के राशन वितरण की जाँच ईमान दारों से कराई जाए तो बृहत् पैमाने पर घटतौली प्रकाश मे आ सकती हैl केन्द्र सरकार आशा करती है कि सरकार को फ्री राशन योजना का लाभ आगामी लोक सभा के चुनाव मे अवश्य मिलेगा परन्तु ऐसा नहीं लग रहा क्योंकि घटतौली से जनता मायूस हैl संगठन मा0 प्रधान मंत्री से जनता को कोटेदारों से पूरा राशन दिलाने की माँग करती है l