Breaking News

गरीबों की थाली में डाका डाल रहे माधौगढ़ के गोदाम प्रभारी

कोटेदारों को 48 किलो की बोरी को 52 किलो की लगा रहे प्रभारी

 

वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन

 

उरई जालौन- यूँ तो केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन के बाद से ही गरीबो को हर माह दो बार राशन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है लेकिन उनके ही कुछ जिम्मेदार अधिकारी गरीबो के निबाले को अपना प्रसाद समझकर हाजमोले की गोली की तरह हजम करने में लगे है !

मामला माधौगढ़ स्तिथ आर एफ सी गोदाम का है जहाँ से तहसील के सभी कोटेदारों के राशन की उठान होती है नाम न छापे जाने की शर्त पर कोटेदारो ने हमारी टीम को बताया कि गोदाम प्रभारी अवधेश कुमार के द्वारा राशन को बिना तौल किये ही व बोरी को 52 किलो लगा कर दिया जा रहा है जिसमें कि केवल 47 या 48 किलो ही अनाज होता है कई बार कोटेदारो ने इस विषय को लेकर गोदाम प्रभारी से विरोध भी किया लेकिन भृस्टाचार की चासनी में डूबे गोदाम प्रभारी के सिर पर जूं तक नही रेंगी कोटेदारों ने बताया कि गोदाम से मिले कम राशन की वजह से लाभार्थियों को वितरण करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर गोदाम प्रभारी के द्वारा हर महीने कुन्तलों राशन कालाबाजारी करने वाले माफियाओं को बेच दिया जाता है कोटेदारो ने उक्त गोदाम प्रभारी पर कार्यवाही करने व राशन पूरा मिलने की जिलाधिकारी से मांग की है ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!