Breaking News

चाची की धमकी से तंग आकर भतीजे ने पी लिया तेजाब

कानपुर, । चाचा और चाची के उत्पीडऩ से आजिज एक युवक ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए चाचा चाची को आरोपित ठहराया है। पुलिस ने मृतक की नानी की तहरीर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मकबरा निवासी फखरुद्दीन के 25 वर्षीय बेटे मोनिश ने रविवार को तेजाब पी लिया था। स्वजन ने उसे गंभीर हालत में एसजीपीजीआइ, लखनऊ में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मोनिश ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ग्वालटोली एके दीक्षित ने बताया कि घर की तलाशी पर युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए चाचा शहाबुद्दीन और चाची रुखसाना को दोषी ठहराया है। इस संबंध में मोनिश की नानी राबिया की ओर से पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के मुताबिक आरोप है कि शनिवार को चाचा-चाची ने मोनिश के साथ मारपीट की थी। इस पर उसने डायल 112 से पुलिस बुला ली। पुलिस घर पहुंची और शहाबुद्दीन व रुखसाना को डाट डपट कर लौट गई। इसके बाद दोनों ने मोनिश को फिर से मारापीटा और धमकी कि इस बार पुलिस को सूचना दी तो वह उसे दुष्कर्म के आरोपों में फंसा देंगे। आरोप है कि इसी धमकी से मोनिश डर गया और दहशत में उसने तेजाब पी लिया। घटना के बाद से आरोपित गायब है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!