आगरा, । विशेष कार्य बल एसटीएफ ने रविवार को इरादत नगर इलाके से हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 32 बोर की चार पिस्टल बरामद की हैं। वह अलीगढ़ का रहने वाला है, मध्य प्रदेश से आठ से दस हजार में पिस्टल लाकर यहां 20 से 25 हजार रुपये में बेचता था।एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में नोएडा इकाई ने आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित का नाम ओम प्रकाश उर्फ शाका उर्फ लाला है। वह गांव जलालपुर थाना टप्पल, अलीगढ़ का रहने वाला है। एसटीएफ ने शनिवार को जसवीर उर्फ कालू और योगेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। दोनों से पूछताछ में योगेश का नाम सामने आया था। दोनों ने एसटीएफ को बताया था कि योगेश मध्य प्रदेश के इंदौर से रविवार को बस से आगरा पहुंचेगा।सूचना के आधार पर पुलिस ने योगेश काे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने एसटीएफ को बताया कि उसने बीएससी किया है। वह गांव में रुपये के झगड़े को निपटाने के दौरान जसवीर के संपर्क में आया था। जसवीर के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी करने लगा। वह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के झरनिया इलाके से आठ से दस हजार रुपये में पिस्टल लेकर आता था। जिसे आगरा और अलीगढ़ में 20 से 25 हजार रुपये में बेच देता था।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …