(मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नही पहुंचे डीएम,फरियादी हुये मायूष)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के ना आने से फरियादियों को मायूषी हाथ लगी।इस दौरान सीडीओ रिया केजरीवाल व डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य समेत अन्य विभागो के अफसरो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियेमोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ रिया केजरीवाल से रामसागर निवासी भट्टी बरकतनगर ने शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में स्थित गांटा स०-513,525ख,524,562 जो अभिलेखो में सरकारी भूमि दर्ज है उक्त भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से रिश्ते टाउनशिप प्रा०लि०के मालिक संदीप श्रीवास्तव ने कब्जा कर गेट बनाने के साथ ही प्लाटिगं कर रहे है।शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीनो से प्लाटिगं कम्पनी का अवैध कब्जा हटाने की मांग की।सीडीओ ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच के बाद अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दियें।डीसीपी पूर्व ह्रदेश कुमार से लक्ष्मी देवी निवासी सुखनाखेड़ा मजरा कुशमौरा ने शिकायत करते हुये बताया पति हीरालाल ने एल आईसी की बीमा पालिसी एजेंट राजेन्द्र निवासी
मगटंइया थाना निगोहां से करायी थी,जिसकी 2015से 2021 तक पूरी किस्त एजेंट को जमा करने को दी थी.31नवम्बर को पति के निधन के बाद एजेंट से बीमा का क्लेम दिलाये जाने को कहा तो टाल मटोल करता रहा,जिसके बाद एल आईसी आफिस जाने पर पता चला एजेंट ने पैसा नही जमा किया इस लिए पालिसी बंद हो गयी।जिसके बाद उसने निगोहां पुलिस से शिकायत कर पैसा हजम करने वाले एजेंट के विरूद्व कार्यवाही की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।डीसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य से एडवोकेट विनय शुक्ला समेत ग्रामीणो ने शिकायत करते हुये बताया उनके गांव गौरा में स्थित प्राचीन दूला माता मंदिर के सामने तालाब है,जिसमें जलभराव के निकासी का कोई साधन ना होने से मंदिर जाने वाले रास्ते पर पानी भरा हुआ है,जिसके चलते उक्त रास्ते मंदिर आने जाने वालो को काफी परेशानी होती हैं।एसडीएम ने ईओ मनीष राय को जलभराव की समस्या के निस्तारण के निर्देश दियें।भाजपा सभासद हिमांशु सिहं ने एसडीएम से लिखित शिकायत करते हुये मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में गांटा स०-1980,1981,1977ख,1977ग जो कि अभिलेखो में सरकारी जमीन दर्ज है,उक्त जमीनो से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की।एसडीएम ने तहसीलदार आनन्द तिवारी को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच के बाद अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दियें।इस मौके पर तहसीलदार आनन्द तिवारी,बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिहं,बीडीओ गोसाईगंज निशान्त राय,इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष कुमार आर्य,निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।
दलित बस्ती में अधेंरे में रहने को मजबूर आधा दर्जन परिवार.
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में स्थित दलित व मलिन बस्ती में चन्द्रशेखर,बब्लू,शारदा देवी,मैकूलाल,सकीना,सुनील समेत अन्य परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है,क्यो की विद्युत विभाग ने यहा ना तो खम्भे लगाये ओर ना ही बिजली की अब तक कोई व्यवस्था की।सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को एसडीएम से शिकायत करते हुये दलित बस्ती में रहने वाले आधा दर्जन परिवारो ने घरो में रोशनी के लिये विद्युत कनेक्शन दिलाये जाने की मांग की।एसडीएम ने अधिशासी अभियन्ता को दलिन बस्ती में खम्भे लगाकर उनमें लाइन दौड़ाकर विद्युत कनेक्शन दिये जाने के निर्देश दियें हैं।
गौरा गांव के मुख्य रास्ते से शराब ठेका हटाये जाने की मांग…
भाजपा सभासद हिमांशु सिहं समेत दर्जनो ग्रामीणो ने शनिवार को एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य से गौरा गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित देशी शराब ठेके को जनहित में हटाये जाने की मांग की।ग्रामीणो ने बताया उक्त मार्ग से गौरा समेत आधा दर्जन से अधिक गांवो से छात्राये मोहनलालगंज स्कूल जाती है तो वही महिलाये बाजार जाती है,इस दौरान देशी ठेका रास्ते पर होने से वहा नशेड़ियों का मजमा लगता है ओर वो अभद्रता करने समेत गाली-गालौज करते हैं।एसडीएम ने आबकारी निरीक्षक को जांच कर मुख्य मार्ग से ठेके को अतिशीघ्र जनहित में हटाये जाने के निर्देश दियें।
बिल्डर ने जमीन ना देने पर किसान की धान की फसल दवा डालकर नष्ट..
एसडीएम से दुख्खी लाल रावत निवासी भट्टी बरकतनगर थाना गोसाईगंज ने शिकायत करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य जमीन के बगल में रिश्ते टाउनशिप नाम से संदीप श्रीवास्तव प्लाटिगं कर रहे है,जो कि अपने साथी अरूण कुमार,श्रवण कुमार,प्रमोद के साथ मिलकर जमीन बेचने का दबाब बनाया मना करने पर उक्त सभी ने मिलकर उसकी धान की फसल में जहरीली दवा डाल दी,जिससे फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी।जानकारी होने पर उसने उक्त सभी से विरोध किया तो कहा मेरी प्लाटिगं के बगल स्थित अपनी जमीन छोड़ दो वरना तुम्हे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।एसडीएम ने पीड़ित किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये गोसाईगंज इंस्पेक्टर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।
