मेरठ, । मवाना के भैंसा रोड स्थित इकराम में रविवार रात पड़ोसी का गोवंश चोरी कर वध करने की आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि पति समेत चार आरोपित अभी पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने आरोपित महिला के घर से दो किलो मांस व काटने के औजार भी बरामद किए। उधर, मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठन पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा काटा और आरोपितों पर रासुका लगाने की मांग की।इकराम नगर निवासी इमरान अपने घर में ही पत्नी समा व साथी शमशाद, वसीम और इंतजार पुत्र वकील के साथ अवैध रूप से पशु कटान का काम करता है। वहीं, बेसहारा पशुओं को भी निशाना बनाता आया है। रविवार रात पड़ोसी तसलीम का गोवंश चोरी हो गया लेकिन सुबह जैसे ही खोजबीन शुरू हुई तो इमरान पर शक गहरा गया। उक्त मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर का चार्ज देख रहे दारोगा विजय कुमार पुलिस के साथ पहुंच गए और आरोपित के घर दबिश दी लेकिन वह साथियों के साथ घर से फरार मिला। जबकि बिक्री से बचा गया मौके पर दो किलो मांस, काटने के औजार, रस्सी मिली। पुलिस उसकी पत्नी समा को पूछताछ के बहाने थाने ले गई। जहां पीड़ित ने महिला समेत पांच लोगों पर गोवंश चोरी कर आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तारी दिखाकर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया। जबकि मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक शोमेश ने मांस का सैंपल लेकर आगरा लैब के लिए भेज दिया। जबकि प्रथम ²ष्टय गोवंश का बताया और जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। बजरंग दल के महेश आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और गोकशी करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। दारोगा विजय कुमार ने बताया कि फरार आरोपितों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
