Breaking News

बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

मेरठ, । एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों को रोकने में पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी नाकाम साबित हुई, जिसकी वजह से सोमवार को भोजपुर के कलछीना में एक्सप्रेस-वे पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार होकर युवक मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। तभी पीछे से कार सवार ने कुचल दिया।आशीष कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी हरीनगर जैतपुर साउथ दिल्ली बाइक पर सवार होकर मेरठ की तरफ आ रहा था। एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना में पीछे से आई कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। आशीष बाइक पर सवार होकर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। अचानक ही टक्कर लगने से आशीष का सिर सड़क पर लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भोजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार होकर हिरासत में ले लिया है। जबकि मृतक आशीष का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशीष की मौत के बाद परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। सवाल है कि दोपहिया वाहनों को यदि एक्सप्रेस-वे से चढ़ने पर रोका जाता तो हादसा नहीं हो पाता।पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी ने एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों को रोकने से हाथ खींच लिए है, जो चार पहिया वाहनों की तेज गति में अवरोधक बने हुए है। एडीजी राजीव सभरवाल का कहना है कि प्रशासनिक अफसरों की मीटिंग में एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों के रोकने के मामले को रखा जाएगा। ताकि प्रशासनिक अफसर इस मामले में संज्ञान लेकर दोपहिया वाहनों को रोके।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!