Breaking News

बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

 

कोंच।

पिछले कई दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे किसानों ने फसलें सूखने का हवाला देते हुए तहसील पर हंगामा काटा। कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग से लौट रहे एसडीओ विद्युत की गाड़ी भी उन्होंने रोक ली और उन्हें समस्या से अवगत कराया। पूर्व में की गई शिकायतों पर अब तक कार्रवाई न होने पर किसानों ने सीएम को संबोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की, अन्यथा की स्थिति में उन्होंने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

तहसील क्षेत्र के सामी फीडर से जुड़े लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों ने सोमवार को तहसील पहुंच कर हंगामा काटते हुए ध्यानाकर्षण कराया। उन्होंने कोतवाली से शांति समिति की मीटिंग में हिस्सा लेकर लौट रहे एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य की गाड़ी भी रोक ली और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा, एक पखवाड़े से भी अधिक समय से बिजली न के बराबर आ रही है, उसमें भी लो वोल्टेज की समस्या से निजी नलकूप नहीं चल पा रहे हैं जिससे धान आदि फसलें पानी के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। किसानों ने कहा कि सामी फीडर की बिजली लाइन काफी जर्जर होने के चलते आए दिन टूटती रहती है जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है और सामी फीडर से दोहर क्षेत्र की बिजली जोड़ देने से बिजली की समस्या और भी गहरा गई है जिसको देखते हुए क्षेत्र में एक नया विद्युत सब स्टेशन बनवाया जाए। सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को सौंपते हुए किसानों ने कहा कि 18 जुलाई को बिजली समस्या को लेकर की गई शिकायत पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही बिजली समस्या नहीं सुधरी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं एसडीएम ने नाराज किसानों की बात सुनकर मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य से बात की और व्यवस्था सुधार हेतु निर्देशित किया। उपखंड अधिकारी ने अगले कुछ दिनों के अंदर व्यवस्था सुधार हेतु किसानों को आश्वस्त किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपेंद्र सिंह, चित्रांगद सिंह, गौरी चबोर, मिलन,रामकुमार, जितेंद्र, राघवेंद्र, अभितेंद्र, रामपूजन, पंकज, यतेंद्र, रामहित आदि किसान शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!