Breaking News

Lucknow Police : सरोजनीनगर थाना अध्यक्ष ने पिडिता को गालिया देकर थाने से भगाने लगा आरोप

पीड़िता को न्याय न मिलने से परेशान पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार

विनोद यादव

लखनऊ, सरोजनीनगर इलाके की पीड़िता मधु गौतम थाना प्रभारी से अपने पिता की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई न किए जाने से परेशान होकर जानकारी के लिए मिलने गई थी। जिस पर थाना प्रभारी सरोजनीनगर महेंद्र सिंह ने पीड़िता को ही भद्दी भद्दी गालिया देकर मौके से भाग दिया और कहा की दोबारा थाने में दिखाई दिया तो तुम्हीं को उठा कर बंद कर देंगे ।इससे परेशान होकर पीड़िता ने महामहिम राज्य पाल उत्तर प्रदेश,अनुसूचितजाति व जन जाति आयोग ,प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश, महिला आयोग , पुलिस महा निदेशक ,पुलिस उपायुक्त ,सहायक पुलिस आयुक्त के साथ ही ,मुख्यमंत्री ,व डीसीपी मध्य सहित कई उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।मालूम हो कि पीड़िता मधु गौतम के मुताबिक एक माह पूर्व उसके पिता स्वर्गीय खेमाई की फांसी के फंदे से लटका कर गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी ।इस मामले में गांव के ही तीन लोगो के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था ।बावजूद इसके भी एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है ।इससे पीड़िता काफी परेशान है और उसका आरोप हैं कि अगर न्याय नहीं मिला तो पीड़िता व उसकी मा की भी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है इससे पीड़िता और भी ज्यादा परेशान है ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!