एक बदमाश पकड़ा, साचेनथी फायरिंग कर हुआ फरार
सहारनपुर, । बेखौफ बदमाशों ने रविवार शाम मिशन कंपाउंड में एक महिला से सोने की चेन लूट ली। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का मुकाबला भी किया, लेकिन आधी चेन बदमाश लूटकर फरार हो गए। हालांकि महिला की बहादुरी के कारण एक बदमाश को पकड़ लिया गया है, जबकि एक बदमाश भीड़ में हवा में फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। अब पुलिस पकड़े गए बदमाश को साथ लेकर फरार बदमाश की तलाश में लगी थी।मिशन कंपाउंड के माडल टाउन निवासी धनवंती पत्नी पवन कुमार रविवार की शाम को अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकली थीं। जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित मिशन कंपाउंड चौक पर पहुंचीं तो पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। महिला ने एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया। महिला शोर भी करती रही और बदमाश को पकड़े रही। जिसके बाद भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं, दूसरा बदमाश फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फरार बदमाश को भी भीड़ ने घेर लिया था, लेकिन वह भीड़ में हवा में फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। उधर, महिला ने बताया कि उनके हाथ में आधी चेन थी। उसने चेन नहीं छोड़ी तो आधी चेन टूट गई। जिसे बदमाश लेकर फरार हो गया। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की आधी चेन लूटी है। भीड़ ने एक बदमाश पकड़कर पुलिस को सौंपा है। दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है। दावा है कि जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।