ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी
रिपोर्ट दिनेश कुमार
विकास खंड सुरतगंज बाराबंकी स्थानीय ग्राम पंचायत लकौडा में कुछ महीनों पहले नाली का निर्माण कराया गया था उस समय ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी समक्ष आश्वासन दिया गया था कि इस पे पत्थर डालने के बाद पानी छोडा जायेगा लेकिन बिना पत्थर डाले नाली निर्माण होने के बाद पानी छोड़ दिया गया है और इस मामले में कई उच्य अधिकारीयों को शिकायती पत्र देने के उपरांत इसे अनदेखी कर अभी तक किसी प्रकार से कार्य नहीं हो रहा है खाली आश्वासन मिलता है और सफाई कर्मी भी नहीं आता है जिसके कारण बिमारी फैल रही है वहीं पर कुछ दिव्याँगं लोग भी रहते हैं जिनके घर को जाने की आम रास्ता बाधित है