Breaking News

सहारनपुर में पांच बदमाश गिरफ्तार,

पांच राज्‍यों में करते थे लग्जरी कारें चोरी, मेरठ के दो फरार

 

 

 

सहारनपुर,। सहारनपुर में शनिवार को एसओजी और सदर बाजार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही, मेरठ के दो बदमाश अभी फरार है। यह बदमाश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से लग्जरी कारों को चोरी करते थे। कुछ कारों को उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार के वाहन कमेले में काट देते थे और कुछ गाड़ियों के इंजन चेसिस नम्बर को बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे।पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि 12 नवंबर की रात को एसओजी और सदर बाजार थाना पुलिस ने छिदबना रोड पर चेकिंग के दौरान चोरी की दो गाड़ियों सहित पांच आरोपितो नूरकमर, तबरेज, साजिद, राजपाल व मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है। यह सभी बदमाश सहारनपुर के रहने वाले है। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड से 15 लग्जरी गाड़िया, एक बुलोरो पिकअप, एक आयसर कैंटर, एक महिंद्रा ट्रैक्टर व चार बाइक बरामद की है।एसएसपी ने बताया कि आरोपी एक्सीडेंटल गाड़ी का चेसिस और इंजन नंबर नई गाड़ी में बदलकर दूसरे राज्य में बेच देते थे। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितो के दो साथी मेरठ के रहने वाले हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। नूर कमर और साजिद गिरोह के सरगना बताए गए है। मुजम्मिल गाड़ियों के चेसिस नंबर और इंजन नंबर को बदलता था। जिसके बाद चोरी की गाड़ियों को दूसरे राज्य में बेचते थे।मेरठ के अफजाल उर्फ सलीम व जावेद मलिक अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। यह आरोपित चोरी के वाहन लेकर उनके चेसिस नम्बर एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर किसी भी पुरानी व डेमेज गाडियों के रजिस्टर्ड कागज लगाने तथा वाहनों को काटकर कबाड़ में बेचने का काम करते हैं और राजपाल उर्फ पाप्पे द्वारा चोरियो के वाहनों को लाकर अलग-अलग जगह पर पार्किंग में खड़ा कर देता था। मुजम्मिल द्वारा चोरियों की गाड़ियों की चेसिस काटकर दूसरी गाड़ियों पर बेल्डिंग का कार्य करता था। जो पैसे से डेन्टर का कार्य करता है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!