Breaking News

पुरवा-उन्नाव:- असोहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित महिला को किया गिरफ्तार ।

 

असोहा थाना क्षेत्र के सधारीखेड़ा मजरे समाधा निवासी सीताराम की पुत्री सपना उर्फ नन्हकई की शादी दो वर्ष पूर्व मौरावां थाना के महरानीखेड़ा गांव के भोंदू के लड़के धर्मेंद्र से हुई थी। शादी के बाद सपना को लेने धर्मेंद्र सधारीखेडा गांव तेईस जून वर्ष 2020 को आया था। किसी बात पर पति व पत्नी में बहश हो गई थी तो धर्मेंद्र ने कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला ससुराल में समाप्त कर ली थी। धर्मेंद्र के परिजनों ने सपना के उपर हत्या के लिए उकसाने व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रामआसरे चौधरी अपने हमराह सिपाहियों के साथ चंदनखेड़ा कस्बे में वाहन के इंतजार में खड़ी थी। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ कर संगत धाराओं के आधार पर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!