फूलबेहड़ (खीरी )पचपेड़ी के गूम घाट पर छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस बीच भारी तादाद में महिलाएं छठ पूजा करने के लिए घाट पर पहुंची गुम घाट पर छठ पूजा के दौरान सीओ टीएन दुबे पुलिस फोर्स के साथ घाट पर पहुंचे और जायजा लिया।छठ पूजा त्यौहार को लेकर सक्रिय हुआ पुलिस प्रशासन,,”क्षेत्राधिकारी धौराहरा त्र्यंबक नाथ दुबे”एसएचओ विमल गौतम पुलिस बल के साथ गूम घाट पर मौजूद रहे।आपको बताते चलें कि छठ पूजा का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ महिलाएं मनाती हैं छठ पूजा का पर्व मनाने के लिए भारी तादाद में पचपेड़ी घाट पर पहुंचे श्रद्धालु है पूजा से पहले महिलाएं नदी में स्नान कर सूर्य अस्त का इंतजार पानी में खड़ी होकर करती हैं और सूर्य अस्त होने के पश्चात पूजा अर्चना करती हैं। साथ ही रात भर पानी में खड़े होकर सोने का पुणे का उगने उगने गन्ने का इंतजार करती है छठ पूजा महिलाएं बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं!