कृष्णानगर।
कृष्णा नगर कोतवाली परिसर में खड़ी सीज गाड़ी पर शुक्रवार सुबह दो शातिर चोरो ने हाथ साफ कर दिया और भागने लगे। वहीं कृष्णा नगर मालखाना इंचार्ज ने दो कांस्टेबलों संग गाड़ी लेकर भाग रहे शातिर चोरो को स्कूटी संग अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में कारवाई कर जेल भेज दिया।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी महेश दूबे ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित गेट मोड बाराबिरवा कानपुर रोड से चोरी की स्कूटी संख्या यूपी 32 बीएल 7717 संग गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए शातिरों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय परमवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी 551झ /37-3 रामनगर हरिहर प्रसाद थाना कृष्णा नगर व दूसरे ने अपना परिचय मनप्रीत सिंह पुत्र सरदार हरदीप सिंह निवासी 76/01-02 नटखेडा रोड आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है