Breaking News

तीन मासूम बच्चों के सर से साया हटाने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा-उन्नाव:- बीते 5 जुलाई को असोहा के टेड़वा गांव में पड़ोसी रजनीश ने रिस्ते में चाचा रामभजन रावत को लाठियों से पीटा था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना में मुख्य आरोपी रजनीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बताते चले की बाद घटना के मृतक रामभजन रावत की पत्नी केतकी ने घटना के बाद तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी जिसमें असोहा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही थी। गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर मुंशी खेड़ा गांव से रजनीश को पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने घेरा बन्दी कर उसको पकड़ लिया। वहीं रजनीश की मां रामरती व बहन रेनू दोनों अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं मृतक रामभजन का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा जहां परिजनों ने गांव के पैतृक खेत में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों को खोजा जा रहा है, जल्द ही पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। आपको अवगत करा दें कि बीते पांच जुलाई की देर रात पड़ोसी व रिस्ते में भतीजे रजनीश ने रामभजन को लाठियों से पीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो।

About Author@kd

Check Also

जीआरपी उन्नाव ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से नकदी सहित चोरी का मोबाइल बरामद

  जीआरपी उन्नाव ने मुखबिर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्री के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!