लखनऊ, । सुख-समृद्धि के प्रतीक भगवान सूर्य देव की उपासना करने मात्र से सभी दु:ख दूर हो जाते हैं। इसी मंशा से छठ पर सूर्य देव की उपासना की जाती हैं। पूर्वांचल के मुख्य पर्व में से एक इस पर्व को लेकर लखनऊ में भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 36 घंटे के निर्जला व्रत कर महिलाएं अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य की उपासना कर व्रत का पारण करती हैं। मंगलवार को खरना के चलते पूजन में चढ़ने वाली सामग्री की खरीदारी व साफ सफाई की गई। मंगलवार को रसियाव सेवन के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। छठ उत्सव पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश करने की बड़ी घोषणा के बाद अब 10 नवंबर को लक्ष्मण मेला घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शाम चार बजे छठ उत्सव की शुरुआत करेंगे।अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि अवधी एवं शास्त्रीय गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी जहां छठ गीतों का गुलदस्ता पेश करेंगी तो कुसुम पांडेय मिर्जापुरी कजरी पेश करेंगी। शशि सिंह समेत कई गायक छठ गीत प्रस्तुत करेंगे। लक्ष्मण मेला स्थल पर 10 की शाम से लेकर 11 नवंबर की सुबह तक कलाकार भोजपुरी गीतों का गुलदस्ता पेश करेंगे। मनोज मिहिर, रंजना मिश्रा,अनुमेहा गुप्ता, पूजा मिश्रा जहां छठ गीत पेश करेंगी तो शशिभूषण शुक्ला, मीना मिश्रा, सुरेश कुशवाहा, एसपी चौहान, कुसुम पांडेय, अकरम अंजाना, शंकर यादव, अखिलेश व रविशंकर देहाती सहित कई कलाकार गीत पेशकर माहौल को भोजपुरी रंग में रंगने का कार्य करेंगे।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …