Breaking News

नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का लगा अंबार, नगरवासी परेशान

 

पुरवा-उन्नाव:- सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जारी किए गए निर्देशों का मखौल बनाया जा रहा है। नगर के वार्ड में गंदगी से लोग परेशान हैं। स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन से शिकायत भी की है। जबकि सभासद से लेकर चेयरमैन तक मौन हैं इस समय मौसम भी चेन्ज होरहा है मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है बीमारिया बढ़ी है आम आदमी परेशान है

जहां एक ओर शासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को अपने पास-पड़ोस में साफ-सफाई रखने के लिए जागरुक भी किया जाता है। स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। उसके बावजूद सरकार का यह अभियान दम तोड़ता दिख रहा है। नगर पंचायत पुरवा के वार्ड नंबर-17 मोहल्ला दलीगढ़ी में कचड़े से भरा डब्बा स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। जमा कचड़े से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। खास बात तो यह है कि वार्ड के सभासद व चेयरमैन भी नगर की जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। नगरवासियों का आरोप है कि नगर के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर रहे हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि वार्ड नम्बर 17 के जो सभासद हैं उन्ही के घर से तकरीबन 100 मीटर पर ही रखा यह कचड़े का डब्बा रखा है लेकिन वह भी अब तक अनदेखा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीड़ित नगरवासियों ने नगर पंचायत में लिखित शिकायत देने की बात कही है।

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!