Breaking News

भाकियू पंचायत में गूंजा अतिवृष्टि से नष्ट हुईं फसलों का मुद्दा

 

 

 


एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राहत राशि दिलाने की मांग की

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई खबर दृष्टिकोण

कोंच(जालौन)। बीते करीब एक सप्ताह से कोंच तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश व शनिवार की रात हुई ओलावृष्टि से हरी व सफेद मटर सहित अन्य फसलें नष्ट हो जाने का मुद्दा भाकियू पंचायत में प्रमुखता से गूंजा। उपस्थित किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नष्ट हुईं फसलों का सर्वे कराकर दैवीय आपदा फंड से पीड़ित किसानों को तत्काल राहत राशि प्रदान कराये जाने व बीमा कंपनी से फसल बीमा दिलाये जाने की मांग की है।
कृषि मंडी परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. केदारनाथ सिमिरिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुई भाकियू की मासिक पंचायत में उपस्थित किसानों ने बारिश व ओलावृष्टि से नष्ट हुईं फसलों के अलावा करीब 40 प्रतिशत पात्र किसानों को अभी भी सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त न होने, कृषि विभाग द्वारा बीज का पैसा किसानों के खातों में अभी तक न भेजे जाने, 2 वर्ष से लंबित पड़े वृद्धा पेंशन के फार्म अब तक निस्तारित न किये जाने, ग्राम लौना में ट्रांसफार्मर की व्याप्त समस्या के चलते बीते 10 दिनों से विद्युत संकट जारी रहने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम को भाकियू पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पंचायत में तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. पीडी पचीपुरा, वीरेंद्र लौना, रामसिया कुँवरपुरा, रामसिंह सिमिरिया, वीरेंद्र सिंह अंडा, विजय सिंह, रामदास कुशवाहा, राकेश पटेल कुँवरपुरा, कृष्णकुमार वर्मा, प्रह्लाद भदारी, चित्तर सिंह कुँवरपुरा, कौशल किशोर पचीपुरा, पर्वत सिंह वर्मा, नंदकुमार तिवारी, अरुण पटेल लौना आदि किसान मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू कार्यकर्ता।

About Author@kd

Check Also

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा महादेव सिटी

    खबर दृष्टिकोण   बाराबंकी। गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष …

error: Content is protected !!