खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगराम
लखनऊ,,, नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करोरवा में प्राचीन समय से बने हनुमान के मंदिर में मेला लगता चला आ रहा है। सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए करवा चौथ के बाद दो दिवसीय मेले का आयोजन होता है ।कार्यक्रम में रामलीला का मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं ।आज उसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक मोहनलालगज अमरेश कुमार रावत मेला पहुंचे। और ग्रामीणों को संबोधित किया ।और भाजपा सरकार की उपलब्धियां का वर्णन किया। अपने क्षेत्र के विकास किस प्रकार करेंगे ।और कौन-कौन सी योजनाएं जल्दी से लागू करेंगे। यह जनता को रूबरू कराया । और क्षेत्र में जल्द ही बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज खुलवाने की बात कही ।और नगराम गंगागंज सड़क मार्ग का पूर्णतया निर्माण होने की बात कही । और क्षेत्र की पुरानी सड़कों को भी जल्द से जल्द बनवाने का वादा किया। मेला परिसर में ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया । ग्राम प्रधान राकेश कुमार रावत की पंचायत कमेटी व सदस्यों द्वारा मेले में सुरक्षा कमेटी सतर्क और सुरक्षा की दृष्टिकोण पर खरी उतरी। मेले के अवसर पर रिटायर्ड सेना पुलिस के जवान रामचंद्र भी उपस्थित रहे।



