रायबरेली। क्षेत्र क़े सलेथू गांव में स्थित बाबा सूरदास कूटी परिसर में भंडारे एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन ग्रामवासियों क़े द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो श्रृद्धांलुओ ने प्रसाद गृहण किया। इस दौरान कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील पासी द्वारा 101 संतो क़ो अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।बताते चले क़ी सलेथू गांव में बाबा सूरदास कूटी पर ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष होने वाले भंडारे एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में पहुंचे भक्तगणों ने प्रसाद गृहण कर भजन कीर्तन का आनन्द लिया। आयोजित कार्यक्रम में सुशील पासी द्वारा दूर दराज से आए हुए संतो क़ो अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मानित किया गया। मौके पर सभी ने भंडारे में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान जुगुन तिवारी, विनोद तौली, अर्जुन पासी, सुरेश कांत तिवारी, राजीव लोचन तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, बबलू तिवारी, मन्नर अवस्थी, इसरार उर्फ कल्लू प्रधान, अखिलेश मौर्य (पारा खुर्द) सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। मौके पर कार्यक्रम क़े मुख्य आयोजक प्रेम मौर्य उर्फ दद्दू एवं सुकृतदास कनौजिया ने आए हुए लोगो का आभार प्रकट किया।