सिविल ड्रेस मे कब कहाँ मिल जाय टीम का सदस्य कहा नही जा सकता
रिपोर्ट।। रोहितसोनी
उर ई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार
के निर्देशन में जनपद के थाना क्षेत्रों में एंटीरोमियों टीम, महिला थाना पुलिस द्वारा बाजार/सार्वजनिक स्थानों /धार्मिक स्थलों / कोचिंग सेन्टर आदि जगहों पर चेकिंग कर खड़े संदिग्ध युवकों को चेक किया जा रहा है साथ ही छात्राओं / महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराते हुये उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी जा रही है।टीम के सदस्य सिविल ड्रेस गली गली चौराहो चौराहो घूम रहे है पहिचानना होगा मुश्किल इस लिये रोमियो, आशिको, को अब अपनी आदतो मे सुधार लाने की वहुत जरूरत है वरना तो एंटीरोमियो अपना काम करेगी ही!