खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| साइबर जालसाजों ने एक शिक्षिका को फोन कॉल कर पिता का दोस्त बता झांसे में ले दो लाख 2000 रुपये खाते से पार कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने ऑनलाइन साइबर सेल में कर मानक नगर थाने पर की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है|
मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र के विक्रम नगर राजाजीपुरम निवासी केन्द्रिय विधालय आरडीएसओ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है । शिक्षिका के अनुसार बीते 25 जुलाई की शाम करीब शाम छः बजे एक कालर ने फोन कॉल कर पीडिता से अपना परिचय उसके पिता के दोस्त के रूप में दिया और कहा कि उसके पापा ने पीडिता के खाते में 12,000 डालने को कहा है। जिसके बाद पीडिता के फोन पर 22,000 रूपये का मैसेज आया। आरोप है कि आरोपित ने गलती से 10 हजार रुपये गलती से भेजने की बात कह पैसे वापस मांगे। वही पीडिता का कहना था यही प्रक्रिया जालसाज ने कई बार दोहराया जिसके बाद उसके खाते से दो लाख 2000 रुपये निकल गए । जिसकी जानकारी होने पर उसने ई एफआईआर पर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन रिजेक्ट होने पर उसने घटना की शिकायत साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।