रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई खबर दृष्टिकोण
कालपी (जालौन)कालपी नगर के हाइवे रोड में इलाकाई पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान नाजायज असलहों समेत दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है!पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की वाइक को भी बरामद किया गया है!प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा आम चुनाव को शांत पूर्वक निपटाने के उद्देश्य से कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह,अतिरिक्त निरीक्षक विवेक कुमार मौर्या, एस एस आई नन्हे लाल सिंह,टरननगंज चौंकी इंचार्ज हरीराम सिंह पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान में जुटे हुए थे! इसी दौरान हाईवे रोड स्थित निर्माणाधीन लक्ष्मी बाई पार्क तिराहे में संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल से गुजर रहे दो लोगों को पुलिस ने रोककर चेकिंग की। तो पकड़े गए दोनों आरोपियों संदीप मिश्रा निवासी मुहल्ला तरीबुल्दा तथा विजय कुमार निवासी ग्राम मांगरौल थाना कालपी के पास से दो अदद नाजायज तमंचे तथा कारतूस पकड़े लिये। इसी क्रम में दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने बीते दिनों कालपी से चोरी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने चालान कर दिया ।प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के ऊपर विभिन्न थानों में तमाम अपराधिक मुकदमे दर्ज है! जिनमें लूट, गैंगस्टर एक्ट, पुलिस मुठभेड़ आदि के मामले चल रहे हैं। पुलिस इसे बहुत बड़ी सफलता बांट रही है!