खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर | बिजनौर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक अधिवक्ता के मकान में घुस कीमती आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गए | शाम कोर्ट से घर वापस लौटने पर सारा सामान बिखरा देख और आलमारिया खाली देख चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
बिजनौर क्षेत्र के माती रोड 1261 में पेशे से अधिवक्ता अखंड कुमार पांडेय अपने परिवार संग रहते है और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते है | अधिवक्ता के मुताबिक उनका पूरा परिवार गाँव गया हुआ था और वह बीते 1 नवम्बर को सुबह घर में ताला बंद कर कोर्ट चले गए थे शाम समय करीब 8:00 बजे वापस लौट घर का मेन गेट खोला तो देखा कि घर के अंदर जाने के लिए जो दरवाजा है दुसरा दरवाजा खुला हुआ है, और घर के दोनों कमरे व हॉल का सारा समान इधर-उधर विखरा हुआ है । दोनो कमरे की आलमारी से सारा समान फेका हुआ है। दोनो घर मे रखे सारे जेवरात और सारे नगदी सब चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी तथा घर के मंदिर का समान निकाल कर फेंक दिये थे। जिसपर अधिवक्ता ने पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची ने जाँच के बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |