आगरा, । एटा रिजोर थाना क्षेत्र में शराब पीकर मारपीट होने के बाद पति और दूसरे पक्ष के युवक को पुलिस पकड़कर थाने ले गई, जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों से समझौता लिखवाकर उन्हें थाने से छोड़ दिया।मामला ग्राम इब्राहिमपुर नगरिया का है। यहां का निवासी प्रकाश चंद्र राजस्थान प्रांत के जयपुर में काम करता है। वह तीन दिन पूर्व घर आया था। सोमवार शाम उसकी गांव के ही दयाशंकर से मारपीट हो गई। दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। रात के समय जब प्रकाश चंद्र की 45 वर्षीय पत्नी जशोदा गोस्वामी को मामले की जानकारी मिली तो उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर साड़ी से फंदा लगा लिया।मंगलवार सुबह बड़े पुत्र विनोद व करन ने जब मां को फंदे पर लटका देखा तो अंदर मौजूद भाई-बहन को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। इधर पुलिस को पता चला कि प्रकाश की पत्नी ने खुदकुशी कर ली है तो उसने थाने पर मौजूद दोनों पक्षों में समझौता लिखवाकर उन्हें छोड़ दिया। मृतका के पति प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस जब उसे थाने लाई तब उसकी पत्नी काफी क्षुब्ध थी। इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली। उधर पुलिस यह भी बता रही है कि पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। रिजोर के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच मारपीट होने पर पीआरवी उन्हें थाने लेकर आई थी। महिला द्वारा की गई खुदकुशी के पीछे क्या कारण रहा, इसकी फिलहाल छानबीन की जा रही है।
