आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प- परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ जनपद में 27 जून से दंपति संपर्क पखवारा शुरू हो गया है जो कि 10 जुलाई तक चलेगा | इस दंपति संपर्क पखवारे के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है, को चिन्हित करने का काम कर रही हैं ।यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने दी | उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प के साथ थीम के साथ मनाया जाएगा | इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के लाभों के बारे में जागरूक करने के साथ ही परिवार नियोजन को गति प्रदान करना है | विश्व जनसंख्या दिवस दो पखवारे में मनाया जाएगा | 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवारा और 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवारा | पखवारे के दौरान समुदाय को उचित आयु में विवाह, बच्चों के बीच जन्म में अंतर रखने, प्रसव पश्चात एवं गर्भसमापन पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, और परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता पर भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा |