Breaking News

मुजफ्फरनगर में तीन चोरों से 16 वाहन बरामद

मुजफ्फरनगर, । सिविल लाइन पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय वाहन चोरों को दबोचकर उनसे चोरी के 16 वाहन बरामद किए हैं। आरोपित नए-नए महंगे वाहनों को चोरी करने के बाद दूरदराज के इलाकों में मात्र पांच से सात हजार रुपये में बेच देते थे।इंस्पेक्टर सिविल लाइन बीएस रावत ने बताया कि आरोपित जनपद मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों से वाहन चोरी करते थे। वाहनों को पार्किंग व अस्पताल जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर खड़े कर देते थे, जिससे चेकिंग समाप्त होने के पश्चात अभियुक्त वाहनों को दूसरी जगह छिपा देते थे। वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर दूरदराज के इलाकों में मांग के अनुसार पांच से सात हजार रुपये में बेच देते थे। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अलकित पुत्र सुकेन्द्र निवासी अटेरना थाना सरधना मेरठ, विपिन पुत्र धर्मपाल निवासी भमोरी थाना सरधना, मेरठ और सूरज पुत्र धीर सिंह निवासी अटेरना थाना सरधना बताए।पुरकाजी में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों वाहन चोर निकले। बताया कि भूराहेडी के पास से पकड़े गए आरोपित छपार के दतियाना निवासी रोहित पुत्र लोकेन्द्र तथा उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के कस्बा मंगलौर के मौहल्ला खालसा निवासी साहिल पुत्र चन्द्रपाल है। आरोपितों से दो चाकू व एक मोपेड बरामद हुई। पूछताछ में जानकारी मिली है कि मोपेड को मंगलौर से चोरी करके बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। मंगलौर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस पकड़े गए चोरों को लेकर अन्य थानों में भी उनका अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। सोमवार को दोनों आरोपितों का पुलिस ने चालान कर दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!