लखनऊ के सआदतगंज थानाक्षेत्र में शनिवार रात हिस्ट्रीशीटर अन्नू अनवर (40) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने कैम्पवेल रोड पर वाजपेई पूड़ी भंडार के सामने सरेराह वारदात को अंजाम दिया। गोली मारकर भाग रहे दो बदमाशों को पब्लिक ने पीछा कर पकड़ लिया।
बाइक सवार बदमाशों ने कैम्पवेल रोड पर वाजपेई पूड़ी भंडार के सामने सरेराह वारदात को अंजाम दिया।
पीछे से आकर बदमाशों ने मारी गोली
पुलिस के मुताबिक सआदतगंज के तंबाकू मंडी निवासी अन्नू उर्फ अनवर थाने का हिस्ट्रीशीटर और शातिर बदमाश था। शनिवार रात करीब 8.30 बजे वह किसी काम से कैंपवेल रोड की तरफ जा रहा था। वाजपेई पूड़ी भंडार के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेराह हुई हत्या से अफरातफरी मच गई। इसी बीच दो बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पब्लिक ने पीछा कर दो हत्यारों को पकड़ लिया।
बदमाशों को पब्लिक ने मौके से पकड़ लिया।
पॉपर्टी विवाद में हत्या का आशंका
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लेकर आई। उनसे पूछताछ चल रही है। अन्नू प्रॉपर्टी का भी काम करता था और कई जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा था। पुलिस आशंका जता रही है कि प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या की गई है।