Breaking News

जीका वायरस को लेकर सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश

लखनऊ, । कानपुर में फिर से जीका वायरस का संक्रमण मिला है। अब वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जीका वायरस का स्रोत नहीं मिल सका है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमें इस काम में लगी हैं। जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष सतर्कता की जरूरत है। डेंगू की टेस्टिंग और तेज की जाए। अस्वस्थ लोगों के उपचार के लिए सभी अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं। हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। सर्विलांस को बेहतर करने की जरूरत है। बचाव के लिए व्यापक स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य सतत जारी रखें। निगरानी समितियों का पूरा सहयोग लिया जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बीते कई दशकों में यह संभवतः पहला अवसर है कि जब उत्तर प्रदेश में एक साथ 5 हजार नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जल्द ही इन स्वास्थ्य केंद्रों को लोकार्पित किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमतापूर्वक लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने में यह उपकेंद्र अत्यंत उपयोगी होंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकीय उपकरण, प्रशिक्षित चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता जल्द से जल्द करा दी जाए।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!