Breaking News

पुलिस वाले बनकर उड़ाई सोने की दो रत्न जडि़त अंगूठियां

 

वाराणसी। पुलिस वाले बनकर बदमाशों ने झांसा देकर पांडेयपुर निवासी दवा व्यवसायी राजेश गुप्ता की सोने की दो रत्न जडि़त अंगूठियां बुधवार को उड़ा दीं। खुद के साथ हुई इस टप्पेबाजी का पता व्यवसायी को घर पहुंचने पर चला। सूचना के बाद कैंट पुलिस बदमाशों की तलाश में सक्रिय हो गई। बदमाशों की कारस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।दवा व्यवसायी राजेश जन्माष्टमी की पूजन सामग्री का विसर्जन करने कचहरी वरुणा नदी गए थे। विसर्जन कर दूसरे पुल से घर लौट रहे थे कि तभी इसी दौरान तीन युवक उनसे मिले अर्दब में लेते हुए कहा कि गाड़ी का कागज दिखाओ। इसपर राजेश ने कहा कि आपको कागज क्यों दिखाएं। इस पर युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि शहर में इतनी घटनाएं आए दिन हो रही है बावजूद इसके सोना पहनकर घूम रहे हो। आदेश आ गया है कि सोना-चांदी पहनकर निकलना मना है। राजेश उनके कहने में आकर अंगूठी निकाल कर जेब में रखने लगे। तभी उनमे से एक युवक ने डांटते हुए कहा कि डिक्की में रखो और अंगूठी हाथ से लेकर कागज में मोड़ कर डिग्गी में रख दी। जब घर पहुंच कर देखा तो डिक्की में कागज में लपेटे दो कंकड़ थे। रमेश की सूचना पर पहुची कैंट पुलिस ने घटना स्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के आधार पर पड़ताल शुरू की। भुगतभोगी राजेश के अनुसार दोनो अंगूठियों की कीमत करीब दो लाख रुपये है। एक अंगूठी में पुखराज तथा दूसरी में मूंगा जडि़त था।वहीं, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के नईबस्ती में कपड़े की दुकान पर ग्राहक बनकर आए उच्चके ने मंगलवार की रात दुकानदार का मोबाइल उड़ा दिया। दुकानदार विकास जायसवाल की दुकान पर ग्राहक बन कर आए उचक्के ने कपड़ा दिखाने को कहा। जब विकास कपड़े दिखाने के लिए मुड़े इतनी देर में उचक्का मोबाइल लेकर फरार हो गया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!