कुशीनगर , । कुशीनगर जिले की खड्डा पुलिस ने एक नवंबर को सुबह एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस तीनों को न्यायालय ले गई, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तस्कर शराब की यह खेप बिहार ले जा रहे थे।थाने की पुलिस टीम सुबह आठ बजे सालिकपुर पुलिस चौकी के समीप बिहार जाने वाले मार्ग पर आ-जा रहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी खड्डा कस्बे की तरफ से आई एंबुलेंस को टीम ने रूकने का इशारा किया। चालक ने एंबुलेंस में मरीज होने का हवाला दे वहां से निकलना चाहा मगर पुलिसकर्मियों ने सख्ती बरत एंबुलेंस रोक दी और उसकी तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान एंबुलेंस में 726 बोतल अंग्रेजी शराब मिली।एंबुलेंस सवार तीन तस्कर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागना चाहे, मगर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में तीनों की पहचान साहिल निवासी जोली थाना गोहना जिला सोनीपत, उमेश व अमित निवासी गोहना थाना गोहना जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस टीम में एसएसआई भगवान सिंह, दारोगा राजेश कुमार गौतम, राजेश कुमार यादव, हेकां. नरेंद्र कुमार उपाध्याय, योगेश राय, रामगोपाल यादव शामिल रहे। एसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।बिहार सरकार ने प्रदेश में शराब बिक्री और पीने पर रोक लगा रखी है। रोक लगने की वजह से दूसरे प्रदेशों से बिहार में शराब की तस्करी काफी बडे पैमाने पर होती है। तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की खेप बिहार ले जाते हैं। अब एंबुलेंस से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है।तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के सपही टड़वा गांव में कच्ची के कारोबार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक क्विंटल लहन नष्ट कर 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।एसएचओ जेपी पाठक के नेतृत्व में पहुंचे एचसीपी अरविंद राय, कांस्टेबल दीपचंद चौहान, अरविंद यादव व शैलेष यादव की टीम ने दोपहर में गांव के दारोगा मुसहर के घर में छापेमारी की। मौके से गैलन में रखा 10 लीटर कच्ची शराब, एक क्विंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
